कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 48 प्रतिशत के पार, रिकार्ड नए मरीज, जानें राज्‍यवार आंकड़े

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 48 प्रतिशत के पार, रिकार्ड नए मरीज, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

देश में रिकार्ड संख्‍या में कोरोना के नए मरीज सामने आने की गति जारी है। हालांकि उसी गति से देश में ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है। सोमवार की सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्‍या 48 प्रतिशत को पार कर चुकी है और जिस गति से लोग ठीक हो रहे हैं उससे लगता है कि कुछ दिनों में ही ये संख्‍या 50 प्रतिशत को पार कर जाएगी। वर्तमान गति से जून के अंत तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 65 प्रतिशत को पार कर जाने की उम्‍मीद है। इसी कड़ी में एक अच्‍छी खबर ये भी आई है कि भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना की दवा विकसित करने का दावा किया है और इस दवा का क्लिनिकल परीक्षण जल्‍द ही शुरू होने वाला है। क्लिनिकल परीक्षण में अगर ये दवा प्रभावी साबित हुई तो कोरोना से जंग में इंसान की जीत तय हो जाएगी।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार की सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 93322 पर पहुंच गई है। अभी तक 91819 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 5394 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 190535 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: DRDO ने तैयार की कोराना की दवा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में होगा क्लीनिकल ट्रायल

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 8392 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 4836 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 230 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को पूरे देश में 8380 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 180 टेस्‍ट हुए हैं जो कि पिछले दिन से करीब 25 हजार कम है। लगातार ये देखा जा रहा है कि रविवार को देश में टेस्‍ट की संख्‍या कम हो जा रही है जो कि टेस्‍ट की गति को धीमा कर देता है और साथ ही मरीजों के टेस्‍ट रिपोर्ट के इंतजार को लंबा कर देता है। रविवार की सुबह तक देश में कुल 37 लाख 37 हजार 27 टेस्‍ट हुए थे और सोमवार की सुबह तक ये आंकड़ा 38 लाख 37 हजार 207 पर पहुंच गया है।

दुनिया के मुकाबले भारत का हाल

सोमवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 63 लाख 21 हजार 167 मरीज थे जिसमें से 28 लाख 80 हजार 395 ठीक हो चुके थे और 3 लाख 75 हजार 647 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे। अगर इन आंकड़ों से भारत के आंकड़े मिलाएं तो पूरी दुनिया के कुल मरीजों का करीब 3 प्रतिशत मरीज भारत में हैं और पूरी दुनिया के ठीक हो चुके मरीजों में से 3.2 फीसदी भारत के मरीज हैं। मौत के मामले में भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया से बहुत बेहतर है और पूरी दुनिया में हुई मौतों में से 1.43 प्रतिशत मौतें भारत में हुई हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

सेामवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए डाटा के अनुसार देश में एक दिन में 230 मौतें हुई हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 89, दिल्‍ली में 57, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 13, उत्‍तर प्रदेश में 12, बंगाल में 8, मध्‍य प्रदेश में 7, तेलंगाना में 5, कर्नाटक में 3, आंध्र प्रदेश में 2, बिहार में 1, ‍पंजाब में 1 और राजस्‍थान में 1 मौत हुई है।

कहां कितने मरीज

सोमवार की सुबह तक सामने आए 8392 नए मरीजों में से 4931 मरीज देश के सिर्फ 3 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। इनमें से सर्वाधिक 2487 मरीज महाराष्‍ट्र में, 1295 दिल्‍ली में और 1149 नए मरीज तमिलनाडु में सामने आए हैं। वैसे देश के कुल 16 राज्‍य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं और इन 16 राज्‍यों में कुल मिलाकर 7875 नए मरीज पाए गए हैं। शीर्ष तीन राज्‍यों को छोड़ दें तो अन्‍य राज्‍यों में से गुजरात में 436, उत्‍तर प्रदेश में  378, बंगाल में 371, कर्नाटक में 299, राजस्‍थान में 214, तेलंगाना में 199, मध्‍य प्रदेश में 198, बिहार में 179, हरियाणा में 168, उत्‍तराखंड में 158, ओडिशा में 129, आंध्र प्रदेश में 110 और जम्‍मू-कश्‍मीर में 105 नए मरीज सामने आए हैं।  

 

राज्‍य

एक्टिव केस

ठीक हो चुके

मौतें

कुल मामले

आंध्र प्रदेश

1268

2349

62

3679

अंडमान एवं निकोबार

0

33

0

33

अरुणाचल प्रदेश

3

1

0

4

असम

1018

185

4

1272

बिहार

2084

1710

21

3815

चंडीगढ़

90

199

4

293

छत्‍तीसगढ़

382

115

1

498

दादर नगर हवेली

2

0

0

2

दिल्‍ली

10893

8478

473

19844

गोवा

28

42

0

70

गुजरात

5822

9919

1038

16779

हर‍ियाणा

1023

1048

20

2091

हिमाचल

206

120

5

331

जम्‍मू-कश्‍मीर

1491

927

28

2446

झारखंड

349

256

5

610

कर्नाटक

1952

1218

51

3221

केरल

670

590

9

1269

लद्दाख

31

43

0

74

मध्‍य प्रदेश

2897

4842

350

8089

महाराष्‍ट्र

36040

29329

2286

67655

मणिपुर

60

11

0

71

मेघालय

14

12

1

27

मिजोरम

0

1

0

1

नगालैंड

43

0

0

0

ओडिशा

815

1126

7

1948

पुडुचेरी

45

25

0

70

पंजाब

231

1987

45

2263

राजस्‍थान

2710

5927

194

8831

सिक्‍क‍िम

1

0

0

1

तमिलनाडु

9403

12757

173

22333

तेलंगाना

1188

1428

82

2698

त्रिपुरा

140

173

0

313

उत्‍तराखंड

800

102

5

907

उत्‍तर प्रदेश

2901

4709

213

7823

पश्च‍िम बंगाल

3027

2157

317

5501

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।